बैंक अकाउंट में नहीं हैं पैसे? फिर भी निकाल सकते हैं 10,000 रुपए, बस करना होगा ये काम

ashish_ghamasan
Published on:

नई दिल्ली। देश में जब से डिजिटलाइजेशन हुआ है उसके बाद से ही लोग अपने पैसों को ज्यादातर बैंक अकाउंट में ही रखना पसंद करते हैं लेकिन बहुत बार ऐसी कंडीशन भी आ जाती है कि अकाउंट में बिल्कुल भी पैसे नहीं होते हैं। ऐसे में यदि आपको पैसे की जरूरत लगती है तो आप क्या करेंगे? लेकिन आज हम आपको बैंक अकाउंट से जुड़ी एक ऐसी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके बारे में शायद आप पहले नहीं जानते होंगे।

दरअसल, आपने प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खुलने वाले बैंक खातों के बारे में तो सुना ही होगा। बता दें कि यहां योजना चलाई ही इसलिए गई थी कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को बैंक से जोड़ा जा सके। लेकिन क्या आप जानते हैं प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत आने वाले खातों से आपको काफी फायदा भी होता है। बता दें कि यह खाते जीरो बैलेंस पर खुल जाते हैं जिनकी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।

जीरो बैलेंस पर भी निकाल सकते है 10 हजार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत खुलने वाले खाते से आप जीरो बैलेंस होने के बाद भी तकरीबन ₹10000 तक की राशि आसानी से निकाल सकते हैं। प्रधानमंत्री जनधन योजना के अंतर्गत आने वाले खाताधारकों को यह सुविधा दी जाती है। इतना ही नहीं इन खातों के साथ एटीएम कार्ड भी मुहैया करवाया जाता है जिससे आप शॉपिंग करने के साथ ही आसानी से एटीएम से पैसे भी निकाल सकते हैं।

प्रधानमंत्री जनधन योजना की शुरुआत की बात की जाए तो इसे साल 2014 में शुरू किया गया था और 2021 तक तकरीबन 42 करोड़ खाते जन धन योजना के अंतर्गत खोले जा चुके थे। आज भी यह योजना निरंतर चल रही है जिसमें दिन-ब-दिन खाताधारकों की संख्या बढ़ती जा रही है। यदि आपने भी अभी तक अपना जन धन योजना में खाता नहीं खुलवाया है तो आज ही नजदीकी बैंक में जाकर प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाता खुलवा है और लाभ उठाएं।

Als0 Read – Indore : मंदिर में तोड़फोड़ के बाद भड़के साधु-संत, बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर किया चक्काजाम

जनधन खाताधारकों को मिलने वाले लाभ

  • किसी भी नजदीकी बैंक में आप ये खाता आसानी से खुलवा सकते हैं।
  • खाताधारकों को मिनिमम बैलेंस की टेंशन नहीं रहती है।
  • जनधन खाता 10 वर्ष से कम आयु वाले बच्चों के लिए भी आसानी से खोला जा सकता है।
  • बैंक के अकाउंट में पैसे ना होने के बाद भी 10000 रुपये तक निकालने की सुविधा दी जाती है।
  • जनधन योजना में खाता खुलवाने के बाद खाताधारकों को खाते में जमा राशि का ब्याज मिलने के साथ ही 2 लाख तक दुर्घटना बीमा दिया जाता है, साथ ही 30 हजार रुपये लाइफ कवर भी दिया जाता है।

इन दस्तावेजों के साथ खुलवा सकते हैं जनधन खाता

  • बैंक में जनधन खाता खुलवाने के लिए आपके पास आपका आईडेंटिटी प्रूफ के रूप में ड्राइविंग लाइसेंस आधार कार्ड या वोटर कार्ड होना अनिवार्य है।
  • यदि आपके पास किसी भी तरह का अपना दस्तावेज नहीं है तो आप छोटा खाता खुलवा सकते हैं।
  • इसके अलावा आप अपनी दो फोटो और सेल्फ अटेस्टेड कर बैंक अधिकारी के सामने भी खाता खुलवा सकते हैं।