Indore : मंदिर में तोड़फोड़ के बाद भड़के साधु-संत, बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर किया चक्काजाम

Share on:

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में सुपर कॉरिडोर स्थित एक मंदिर में कई मूर्तियों के साथ की गई तोडफ़ोड़ के बाद हिंदूवादियों में तनाव व्याप्त हो गया है। घटना गुरुवा-शुक्रवार की दरमियानी रात की है। इसे लेकर शुक्रवार सुबह से ही विवाद शुरू हो गया। आज दोपहर संत समाज के कई पदाधिकारी और मंदिर प्रबंधन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और उन्होंने चक्काजाम किया।

एरोड्रम पुलिस का कहना है कि जिन असामाजिक तत्वों ने यह कृत्य किया है उनके खिलाफ कार्रवाई की है। संत समाज का कहना है कि यदि जल्द आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया गया तो संत समाज जल्द उग्र प्रदर्शन भी करेगा। मंदिर में सेवा देने वाले साधु-संत धरने पर बैठ गए हैं। इस घटना के बाद से ही साधु-संतों में आक्रोश नजर आ रहा है।

Also Read – Indore : मंदिर में तोड़फोड़ के बाद भड़के साधु-संत, बदमाशों को जल्द पकड़ने की मांग को लेकर किया चक्काजाम

पुलिस द्वारा मामले में एफआईआर दर्ज करने की बात कही गई है। पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज व अन्य जानकारी जुटा रही है। एरोड्रम पुलिस का कहना है कि अगर आसपास कहीं कैमरे लगे होंगे तो वहां के फुटेजों में मूर्तियां खंडित करने वाले दिख जाएंगे और उन्हें पकड़कर उचित कार्यवाही की जाएगी।