सालों बाद जेल के बाहर नज़र आया आसाराम, एक झलक के लिए उमड़ी भीड़, सुरक्षा में जुटा प्रशासन

दुष्कर्म मामले में उम्रकैद की सजा भुगत रहा आसाराम शनिवार को नियमित जांच के लिए इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौजूदगी पर बड़ी संख्या में अनुयायी जुट गए।

Abhishek Singh
Published:

नाबालिग बालिका और एक महिला से दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा आसाराम शनिवार को इंदौर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में नजर आया। वह नियमित स्वास्थ्य जांच के लिए अस्पताल लाया गया था और करीब आधे घंटे तक वहां रुका। इस दौरान उसकी ईको सहित हृदय से जुड़ी अन्य जांचें की गईं। आसाराम की मौजूदगी की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में उसके अनुयायी भी अस्पताल परिसर में पहुंच गए। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी वह 19 फरवरी को नियमित जांच के लिए इसी अस्पताल में लाया गया था।

राजस्थान हाईकोर्ट से मिली राहत

राजस्थान हाईकोर्ट की डबल बेंच ने आसाराम की जमानत अवधि को 12 अगस्त तक बढ़ा दिया है। यह निर्णय उसकी खराब स्वास्थ्य स्थिति और उपचार की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए लिया गया। इस निर्णय के चलते वह पहली बार गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जेल से बाहर रहा। सूत्रों के अनुसार, अस्पताल में उसकी पैथोलॉजिकल और क्लिनिकल जांचें की गईं, ताकि आगामी उपचार की प्रक्रिया शुरू की जा सके।

रिपोर्ट आने के बाद शुरू होगा उपचार

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल प्रबंधन के अनुसार, डॉक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद कुछ आवश्यक परीक्षण सुझाए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही उपचार की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी। अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल मरीज की स्थिति सामान्य है और सभी चिकित्सा प्रक्रियाएं नियमित रूप से संचालित हो रही हैं।

व्हीलचेयर पर पहुंचे अस्पताल

सालों बाद जेल के बाहर नज़र आया आसाराम, एक झलक के लिए उमड़ी भीड़, सुरक्षा में जुटा प्रशासन

आसाराम शनिवार को व्हीलचेयर पर बैठकर अस्पताल पहुंचा। उसकी मेडिकल जांच के दौरान संबंधित फ्लोर पर आमजन की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया था। अस्पताल में सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी उसके आश्रम के वॉलंटियर्स ने संभाली। हालांकि पुलिस बल तैनात नहीं था, लेकिन अनुयायियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर विशेष सतर्कता बरती गई।