Anant-Radhika की प्री वेडिंग में बॉलीवुड हसीनाओं पर भारी पड़ा नीता अंबानी का डांस, वीडियो देख हो जाएंगे मंत्रमुग्ध

Suruchi
Published on:

Anant-Radhika Pre Wedding: जामनगर में अनंत- राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन का कल अंतिम दिन था। ऐसे में 3 दिन तक इस इवेंट में खूब धमाका हुआ और मस्ती भी जबरदस्त हुई। जानकारी के अनुसार आपको बता दें इवेंट के अंतिम दिन कई बड़े सितारों से लेकर अंबानी परिवार के सदस्यों तक ने सभी एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दी। ऐसे में प्री वेडिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है।

इसी बीच नीता अंबानी का एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसने पार्टी की शाम को खास बना दिया। ऐसे में आपको बता दें नीता अंबानी ने परंपरा और आध्यात्मिकता को श्रद्धांजलि देते हुए, उन्होंने शक्ति और धैर्य की प्रतीक मां अम्बे को समर्पित एक पवित्र भजन, विश्वंभरी स्तुति पर मंत्रमुग्ध कर देने वाली डांस परफॉर्मेंस दी थी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक्ट्रेसस पर भारी पड़ीं नीता अंबानी

आपको बता दें अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में अनन्या पांडे, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, सारा अली खान, सुहाना खान और आलिया भट्ट के साथ कई बड़े स्टार्स ने भी जमकर डांस किया। सभी सेलेब्रिटी ने एक से बढ़कर एक डांस परफॉर्मेंस दी। हालांकि, इस इवेंट में महफिल नीता अंबानी ने ही लूटी। अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन से नीता अंबानी के डांस परफॉर्मेंस का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर जैसे ही सामने आया वैसे ही वायरल हो गया। आपको बता दें छोटे बेटे के फंक्शन में नीता अंबानी ने मां अम्बे को समर्पित विश्वम्भरी स्तुति पर जमकर डांस किया।

इस वीडियो को voompla ने अपने आधिकारिक साइट पर शेयर किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

3 दिन तक चला अनंत-राधिका का फंक्शन

जानकारी के अनुसार आपको बता दें गुजरात के जामनगर में अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन का जश्न 3 दिन तक चला। इस इवेंट में सेलेब्स की वजह से खूब रौनक रही। इसके अलावा अनंत-राधिकी के प्री वेडिंग फंक्शन में जहां किंग खान से लेकर सलमान खान के साथ बॉलीवुड के सभी स्टार्स एक से बढ़कर एक लुक में दिखाई दे रहे थे। वहीं दूसरी तरफ इवांका ट्रंप और बिल गेट्स्ट, मार्क जुकरबर्ग जैसे इंटरनेशन दिग्ग्ज भी इस सेलिब्रेशन में मौजूद रहे। इसके अलावा ग्लोबल पॉप सिंगर रिहाना ने भी कपल के प्री वेडिंग बैश में जबरदस्त डांस करके सबका मन मोह लिया।