मध्यप्रदेश में कई जगहों पर NIA की छापेमारी, नागदा से 4 लोगों को हिरासत में लिया

Share on:

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने आज 7 से ज्यादा राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर छापेमारी (NIA raid) की। बताया जा रहा है कि, यह छापेमारी गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले (gangster terror funding cases) में की गई है। गैंगस्टर टेरर फंडिंग मामले में उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, चंडीगढ़, पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश में एक साथ छापेमारी (simultaneous raid) की जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले (Ujjain district) के नागदा के दुर्गापुरा इलाके से एनआइए ने 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनमें से एक का नाम दीपक भाटी बताया गया है। बताया जा रहा है कि लगभग टीम के 40 सदस्यों ने नागदा में बिरलाग्राम के दुर्गापुरा की ईडी कॉलोनी और ग्राम रत्ना खेड़ी (ED Colony and Village Ratna Khedi) में कार्रवाई की।

Also Read – UP-MP समेत सात राज्यों की 70 से ज्यादा जगहों पर NIA की छापेमारी, गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई कार्रवाई

NIA ने देशभर में हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीकर गैंग पर शिकंजा कसा है, एनआईए ने मध्य प्रदेश से देश भर में हथियारों की सप्लाई के नेक्सस को तोड़ने के लिए यह छापेमारी की है। मध्य प्रदेश के खरगोन, धार, भिंड, बुरहानपुर, जबलपुर, मुरैना इलाकों में सर्चिंग की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, मूसेवाला हत्याकांड के लिए भी मध्यप्रदेश से ही हथियारों की सप्लाई की गई थी।

बताया गया है कि एनआईए की टीम (NIA team) सबसे ज्यादा पंजाब की 30 लोकेशन में छापेमारी कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, गैंगस्टर कुलविंदर लंबे समय से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी रहा है। जानकारी यह भी सामने आ रही है कि, पंजाब पुलिस मुख्यालय में राकेट दागने वाले लारेंस बिश्नोई गैंग के 11 आरोपितों में दो फरारी के दौरान उज्जैन और नागदा में रुके थे। यह छापेमारी गैंगस्टर और उनके करीबियों के ठिकाने पर हुई है।