ना शाहरुख ना सलमान बल्कि इस एक्टर को मिल सकता है नेशनल अवार्ड, जनता कर रही लगातार डिमांड

Shivani Rathore
Published on:

एक फिल्म और उसमें निभाया गया किरदार किसी व्यक्ति पर क्या प्रभाव डाल सकता है यह हम सोच भी नहीं सकते। हम बात कर रहे हैं फिल्म 12वीं फैल की। इस फिल्म ने विक्रांत मैसी का करियर चमका दिया है। फिल्म 12वीं फैल ने सिनेमाघर में रिलीज होते ही तहलका मचा दिया। यह फिल्म लोगों को इतनी पसंद आई कि फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रांत मैसी के अभिनय से खुश होकर लोग उन्हे नेशनल अवार्ड तक दिलाने की मांग कर रहे हैं।

फिल्म को मिला शानदार रिस्पॉन्स

जब सिनेमाघर में 12वीं फैल रिलीज हुई थी, तब उसके कुछ दिनों बाद ही टाइगर 3 की एंट्री होने वाली थी। फिल्म की रिलीज होने वाले समय में थोड़ी टक्कर देखने को मिली थी। हालांकि फिल्म की कमाई की शुरुआत धीमी रफ्तार से हुई। लेकिन धीरे-धीरे फिल्म ने धमाकेदार कमाई कर डाली। इस फिल्म को लोगों ने खूब प्यार दिया, जिस वजह से यह फिल्म देखते-देखते 50 करोड़ तक पहुंच गई।

 

आपको बता दें, फिल्म 12वीं फैल रियल लोकेशन पर शूट की गई है। दिल्ली में स्थित मुखर्जी नगर को सिविल सर्विसेज की तैयारी का हब माना जाता है। जहां रहकर हर अभ्यार्थी सरकारी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करता है। इस फिल्म में विक्रांत की एक्टिंग को खूब सराहना मिल रही है। इसलिए लोग इस बार शाहरुख, सलमान, रणबीर को नहीं बल्कि विक्रांत को नेशनल अवार्ड देने की सोशल मीडिया पर लगातार रिक्वेस्ट कर रहे हैं।