एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Share on:

दिल्ली। महाराष्ट्र में इन दिनों सियासी हलचल लगातार जारी है. इसी बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सुप्रीम शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है. बता दें कि पीएम मोदी और पवार की मुलाकात करीब 20 से 25 मिनट तक हुई. यहां पर शरद पवार ने महाराष्ट्र के राजनीतिक मुद्दों और हालातों पर पीएम मोदी से चर्चा की.

शरद पवार ने यह मुलाकात ऐसे समय पर की है जब ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शिवसेना नेता संजय राउत के परिवार के करोड़ों रुपए की संपत्ति जप्त कर ली है. बता दें कि ईडी ने 1034 करोड़ केपत्रा चाॅल लैंडस्केप मामले में संजय राउत की पत्नी वर्षा की 2 करोड़ रुपए की संपत्ति और शिवसेना सांसद संजय राउत के सहयोगी प्रवीन राउत की 9 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी भी ज़ब्त की है.

Must Read- 30 जून से भक्तों को दर्शन देंगे बाबा बर्फानी, 11 अप्रैल से होंगे रजिस्ट्रेशन

बीती रात ही शरद पवार के दिल्ली स्थित निवास पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी शामिल हुए थे. वहां गडकरी के साथ कांग्रेस विधायक और शिवसेना नेता संजय राउत भी मौजूद थे. बता दें कि इस वक्त महाराष्ट्र में गठबंधन की सरकार चल रही है. जिसमें उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस के सहयोग के साथ महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार चलाई जा रही है.