Navratri 2024: सलकनपुर धाम पहुंचे पूर्व CM शिवराज, बोले- मातारानी देश, प्रदेश और जनता पर कृपा की वर्षा करें

Share on:

Chaitra Navratri 2024 : चैत्र नवरात्र की शुरुआत होते ही देवी-देवताओं के मंदिरों में भीड़ नजर आने लगी है, जिसे देखो वह माँ की आरधना करते हुए दिखाई दे रहा है। इसी कड़ी में आज मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एमपी के सलकनपुर धाम में पहुंचे है, जहां माता बिजासन के दर्शन कर उन्होंने आशीर्वाद प्राप्त किया है। इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह भी मौजूद रही।

मां बिजासन की पूजा-अर्चना करने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने देश एवं प्रदेशवासियों सुख-समृद्धि की कामना करते हुए मातारानी का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि- माँ सब पर कृपा और आशीर्वाद की वर्षा करें। हमारी सलकनपुर वाली मैया माँ विजयासन देवी हमारे देश, प्रदेश और जनता पर कृपा की वर्षा करें। हम उद्देशपूर्ण जीवन जिए और हमारा देश, प्रदेश प्रगति और विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ता चला जाए। यही मैया के चरणों में प्रार्थना है। सब सुखी हों, सब निरोग हों, सबका मंगल हो और सबका कल्याण हो।

आस्था का प्रमुख केंद्र है ‘सलकनपुर देवी धाम’

गौरतलब है कि सलकनपुर देवी धाम आस्था का केंद्र मन जाता है. यहां मां बिजासन के दर्शन करने के लिए भक्तगण काफी दूर-दूर से आते है. क्योंकि यहां का मान्यता है कि जो भी भक्त मां से जो भी मुराद मांगता है पर जल्दी ही पूरी हो जाते है. सबसे ज्यादा भीड़ यहां नवरात्री की अष्टमी और नवमी को देखी जाती है. वहीं शिवराज सिंह के बारे में बताया जाता है कि मातारानी के प्रति उनकी आस्था काफी ज्यादा रहती है.