मुनिराज विनम्र सागर महाराज का चातुर्मास इंदौर में

Deepak Meena
Published on:

इंदौर : दयोदय चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट इन्दौर के ट्रस्टीगण लालायित भाव से आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के आज्ञानुवर्ती आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के पास कुंडलपुर पहुंचे और इंदौर में 2024 चातुर्मास करने हेतु निवेदन किया।

दयोदय चेरिटेबल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिन जैन ( उद्योगपति) राहुल जैन एवं मनीष नायक ने बताया कि सभी पदाधिकारीयों ने आचार्य श्री से इंदौर के रेवती रेंज में बनने वाला विशाल सर्वतोभद्र जिनालय 2024 चातु॔मास के माध्यम से तीव्र गति से हो सके, इसी भाव के साथ जब समाजजन निवेदन करने कुंडलपुर पहुंचे…

तब इस उत्साह के माहौल में पूरे इंदौर समाज का उत्साह देखते हुए पूज्य आचार्यश्री समय सागर जी महाराज ने इंदौर के लिए आचार्यश्री विद्यासागर जी के अज्ञानुब॔ती शिष्य पूज्य मुनिश्री विनम्र सागर जी महाराज को ससंघ चातु॔मास करने का आशीर्वाद प्रदान किया।

आचार्यश्री के श्रीमुख से इंदौर हेतु विनम्र सागर जी महाराज की घोषणा होते ही समाजजन में उमंग व उत्साह का माहौल बन गया। आचार्य श्री ने सभी को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि आप सभी संपूर्ण इंदौर समाजजन समस्त संस्थायें, समस्त मंदिरों के अध्यक्ष मंत्री और कमेटियां मिलकर पूज्य विनम्र सागर जी महाराज की अगवानी करें और चातुर्मास की तैयारियां प्रारम्भ करें।