मुंबई: एमिरेट्स विमान की चपेट में आने से 36 राजहंस की मौत, Video देख चौंक जाएंगे आप

Share on:

Mumbai : मुंबई के घाटकोपर से एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं, जहां 310 यात्रियों को ले जा रही मुंबई-दुबई अमीरात की उड़ान के सोमवार रात मुंबई के घाटकोपर में पंतनगर के लक्ष्मी नगर इलाके में टकराने से कम से कम 36 राजहंस की मौत हो गई। वन अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल घाटकोपर के आस-पास के इलाकों में तलाशी की जा रही कि कहीं और राजहंस के शव तो नहीं गिरे पड़े है।

हवाई अड्डे के उपस्थित एचटी के सुत्रों के मुताबिक बताया गया हैं कि अमीरात की उड़ान ‘ईके’508 ने रात 9ः18 बजे आगमन पर एक पक्षियों के दल की टकराने की सूचना दी इस दौरान उड़ान को नुकसान हुआ, वह सुरक्षित रूप से मुंबई हवाई अड्डे पर उतर गई और फिलहाल उसे वहीं रोक दिया गया है।

मैंग्रोव संरक्षण सेल के रेंज वन अधिकारी प्रशांत बहादुरे ने कहा, ‘मुझें इस राजहंस दल के टकराने कि सूचना मिलते ही मैं हवाई अड्डे पर गया, लेकिन उन्होंने मुझे अन्दर आने की अनुमति नहीं दी। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने हमें बताया कि ये राजहंस अमीरात की उड़ान से टकरा गए थे। उसी समय हमें स्थानीय निवासियों का फोन आया और बताया गया. ये घटना रात करीब 8ः40 से 8ः50 बजे के बीच हुई होगी जानकारी मिलते ही हमारी टीम रात 9ः15 बजे मौके पर पहुंच चुकी थी।

विद्युत लाईन, बना मौत का कारण

एनजीओ वनशक्ति पर पर्यावरण डी स्टालिन ने कहा ‘हवाई जहाज के सामने पक्षियों के दल उड़ने का कारण आदि की जांच करने में लगें हुए है, ओर इसी को लेकर मेरा कहना है अभ्यारण क्षेत्र से गुजरने वाली विद्युत लाईन पक्षियों के भटकने का कारण बना हुआ हैं, जिसकी प्रशासन को अनुमति नहीं दी जानी चहिए थी। पहले अभ्यारणों के अंदर इसकी अनुमति नहीं थी, वन्यजीव बोर्ड ने बिजली कंपनी के सामने समर्पण कर दिया इसी दौरान अभ्यारण पर बुलडोज़र चला दिया और टावर खड़े कर दिए गए।‘