मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान में शामिल होने गुलावट पहुंचें सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर डॉ.इलैयाराजा टी, ग्रामीणों की समस्याओं का किया निराकरण

Shivani Rathore
Published on:
MP Shankar Lalwani

MP Shankar Lalwani – Collector Dr.Ilaiyaraaja T: मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए शिविर आयोजन का सिलसिला जारी है। इसी सिलसिले में आज सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा की सहित पूरा प्रशासनिक अमला लोटस वैली गुलावट में पहुंचा। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में हिस्सा लिया। सांसद श्री शंकर लालवानी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी सहित अन्य अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही निराकरण किया। ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितलाभ का वितरण किया गया।

MP Shankar Lalwani

शिविर में स्कूली बच्चों को बैग और कॉपी किताबों का वितरण भी किया गया। शिविर में विभिन्न शासकीय विभागों के अधिकारियों ने स्टॉल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं संबंधी आवेदन लिए और उनका मौके पर यथासंभव निराकरण किया। शिविर में स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास विभाग, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, मछली पालन, पशु चिकित्सा, उद्योग, शिक्षा, अनुसूचित जाति जनजाति विकास सहित अन्य विभागों ने अपने स्टाल लगाए। शिविर में मौजूद अधिकारियों ने जनसेवा अभियान के अंतर्गत चयनित 67 सेवाओं के अंतर्गत आवेदन लिए। अधिकांश आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया। ऐसे आवेदन जो निराकृत नहीं हो सके उनके लिए निराकरण की समय सीमा तय की गई।

MP Shankar Lalwani

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि गुलावट गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह शिविर भी इसी के तहत लगाया गया है। उन्होंने कहा कि जनसेवा अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ निराकृत किया जा रहा है।अपर कलेक्टर डॉ. अभय बेडे़कर ने मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि आगामी 31 मई तक चलाए जाने वाले इस अभियान के अंतर्गत अपनी समस्याओं का निराकरण करवाएं। राज्य शासन द्वारा चयनित सेवाओं का लाभ लेवेंं।

MP Shankar Lalwani

मुख्‍यमंत्री जन सेवा अभियान के शिविर में पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री गोपाल सिंह चौधरी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती वंदना शर्मा, श्री गुमान सिंह पंवार, श्री मोहन सिंह कछावा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी गण मौजूद थे। शिविर में गुलावट ग्राम के 87 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। शिविर में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अन्‍तर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के 4, सीसीएल के 3, मुख्‍यमंत्री जनकल्‍याण संबल योजना के 4, भवन अनुज्ञा के 9 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग अन्‍तर्गत लाड़ली लक्ष्‍मी योजना के 7, राजस्‍व विभाग अन्‍तर्गत जाति प्रमाण पत्र के 28, नामान्‍तरण आदेश के 3, खतौनी के 17, सेवा सहकारी संस्‍था अन्‍तर्गत नवीन केसीसी के 2, ऊर्जा विभाग अन्‍तर्गत नवीन विद्युत कनेक्‍शन के 4 तथा स्‍वास्‍थ्‍य विभाग अन्‍तर्गत जन्‍म प्रमाण पत्र के 6 हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।