MP लोक सेवा आयोग ने ली सामाजिक न्याय विभाग के रिक्त पदों की परीक्षा

Akanksha
Published on:

इंदौर 23 जनवरी, 2022: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (MP Public Service Commission) द्वारा आज सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय ) एवं दन्त शल्य चिकित्सक के रिक्त पदों की पूर्ति के लिये परीक्षा का आयोजन इंदौर शहर में 10 परीक्षा केन्द्रों पर किया गया। सहायक संचालक संवर्ग (सामाजिक न्याय) परीक्षा के पद हेतु लगभग 1500 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए। दन्त शल्य चिकित्सक परीक्षा में लगभग 200 अभ्यर्थी सम्मिलित हुए।

ALSO READ: Indore: चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

कोविड प्रोटोकोल के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी 10 केन्द्रों पर डॉक्टर्स एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ की सुविधा उपलब्ध कराई गई। शहर के 02 केन्द्रों शासकीय होल्कर विज्ञान महाविद्यालय एवं माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय, मोती तबेला इंदौर में 02 कोविड परीक्षार्थी भी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनके लिए वीक्षक के रूप में मेडिकल स्टॉफ उपलब्ध कराया गया एवं समुचित चिकित्सा प्रबंध भी किए गए।

परीक्षा आयोजन हेतु 10 केन्द्राध्यक्ष एवं 10 पर्यवेक्षक सहित संभागायुक्त कार्यालय से भी परीक्षा आयोजन हेतु स्टॉफ लगाया गया। आयोग की ओर से अध्यक्ष डॉ. राजेशलाल मेहरा, प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. सुशांत पुणेकर एवं विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी डॉ. आर. पंचभाई द्वारा भी केन्द्रों की मॉनिटरिंग की गई।