Indore: चेन लूट की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार

Akanksha
Published on:

इंदौर – दिनांक 23 जनवरी 2022-पुलिस थाना जूनी इंदौर (Juni Indore) क्षेत्रांतर्गत दिनांक 17.01.2022 को सिंधी कालोनी गली नंवर 2 में दोपहर करीबन 3.00 बजे एक महिला उम्र लगभग 35 साल धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेकर अपने घऱ जा रही थी तभी पीछे से एक बदमाश द्वारा मोटर साइकिल से आकर झपट्टा मारकर उसकी सोने की चैन लूट ली थी। उक्त घटना पर तत्काल थाना जूनी इंदौर (Indore crime news) में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना पर पुलिस कमिश्नर इंदौर हरिनारायणाचारी मिश्र (Harinarayanchari Mishra) द्वारा संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं इन अपराधों में संलिप्त बदमाशों धरपकड़ हेतु हेतु दिए गए निर्देशों के अनुक्रम में एडीशनल पुलिस कमिश्नर इन्दौर मनीष कपूरिया के मार्गदर्शन में डीसीपी इंदौर जोन-4, राजेश कुमार सिंह एवं एडिशनल डीसीपी जोन-4, प्रशांत चौबे द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार एसीपी जूनी इन्दौर दीशेष अग्रवाल के नेतृत्व में उक्त घटित लूट की घटना पर तीन थानों की टीमें बदमाश की पतारसी हेतु गठित की गई।

ALSO READ: Ind Vs Sa: मैच के दौरान Anushka के साथ स्पॉट हुई Vamika, देखें फोटो

पुलिस टीमों (Indore police) द्वारा घटना स्थल के आस पास आने जाने वाले रास्तो पर लगें सीसीटीव्ही कैमरो (CCTV Camera) के फुटेज देखे गये , लगभग 100 कैमरो के फुटेज देखने के बाद आरोपी की पहचान हुई और उसे पहचान कर खंडवा जाकर पुलिस द्वारा पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से सोने की चेन का टुकड़ा एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल होन्डा शाईन व घटना के समय पहने गये कपड़ो को जप्त किया गया है।

उल्लेखनीय बात यह है कि बदमाश ने पूर्व में थाना जूनी इन्दौर क्षेत्र से ही घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल भी चोरी की थी, चोरी के अपराध में भी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बदमाश पूर्व में भी अपराध कर चुका है उसके विरुद्ध थाना भंवरकुआ, थाना अन्नपूर्णा में अपराध क्रमांक 337/2020 धारा 394,34 का दर्ज है, थाना जूनी इन्दौर में अपराध क्रमांक 454/2021 दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जिससे अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जूनी इंदौर निरीक्षक अभय नेमा, उनि सौरभ कुशवाह, प्रआर. 138 सतीष, आर. 2429 विनीत, आऱ. 1105 शैलेन्द्र,आर. 1405 विजय एवं थाना रावजी बाजार एवं भंवरकुआ की टीमो का विशेष योगदान रहा।