MP News: ग्वालियर के योग थेरेपिस्ट की चीन में संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने चीनी महिला पर लगाया आरोप

Suruchi
Published on:

MP News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर से एक खबर सामने आ रही है, जानकरी के मुताबिक बताया जा रहा है कि एक योग युवक थेरिपिस्ट की चीन के बीजिंग में संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। बता दें वह पिछले 8 महीने पहले नौकरी के लिए बीजिंग गया था। बीते दिन बुधवार को उस युवक ने अपने परिवार से वीडियोकॉल पर बात की थी, उसके बाद उसका फोन बंद आने लगा। जिस पर उसके परिवार वालों ने जब उसके वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की तो युवक द्वारा सुसाइड करना बताया गया।

तब से लेकर अभी तक उसके परिवार वाले शव पाने के लिए भारतीय दूतावास से लगातार संपर्क कर रहे हैं। प्रबल के परिजनों को शंका हुई तो उन्होंने चीन बुलाने वाली सू-चाइन व मिस रोजी से संपर्क किया, तब इन लोगों ने परिजनों का फोन पिक नहीं किया। बीते शनिवार के दिन जब संपर्क हुआ, तो उन्होंने बताया गया कि प्रबल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस सूचना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है।

दरअसल, ग्वालियर के माधौगंज थाना क्षेत्र के रॉक्सी पुल का रहने वाला सुरेन्द्र कुशवाह एक टैक्सी चालक है। उनका इकलौता बेटा प्रबल कुशवाह पेशे से योग थेरिपिस्ट है। बता दें फरवरी महीने में प्रबल को चीन के बीजिंग से योग सेंटर में नौकरी के लिए ऑफर मिला था, इस ऑफर को उसने अपने करियर का टर्निंग प्वाइंट मानकर प्रबल चाइना नौकरी के लिए चला गया।

महिला मित्र पर आरोप

बता दें मृतक प्रबल के परिवालों ने चीन बुलाने वाली सू-चाइन व मिस रोजी से संपर्क किया था। जिसमें रोजी प्रबल की ही दोस्त बताई जा रही है। दोनों की मुलाकात पंतजलि के योग सेंटर पर हुई थी। बताया जा रहा है कि योग थेरेपिस्ट की मौत के खुलासे के बाद से लेकर अभी तक परिजन शव पाने के लिए भारतीय दूतावास से संपर्क कर रहे हैं। प्रबल के परिजनों का आरोप है कि उसे जहर देकर फांसी पर लटकाया गया है। अब ये हत्या है या मर्डर इस पर संशय बना हुआ है।