MP News: घर-घर बढ़े सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीज, क्या तीसरी लहर ने दी दस्तक?

Ayushi
Published on:
Fever Clinic

मध्यप्रदेश (MP News) : बारिश (Rain) के मौसम के साथ ही शहर में तेजी से वायरल बुखार (Viral Fever) फैल रहा है। कोरोना के बाद अब डेंगू जैसी बीमारी के साथ साथ तेज खांसी, जुकाम, बुखार जैसी बीमारियां तेजी से फेल रही हैं। हर साल बारिश के मौसम के दौरान वायरल बुखार आता है, लेकिन इस साल इसने अपना रुख ज्यादा आक्रोशित किया है। ऐसे में तीन दिन में ठीक हो जाने वाला यह वायरल करीब एक सप्ताह तक लोगों को परेशान कर रहा है।

जानकारी के अनुसार, जेएएच की ओपीडी में प्रत्येक दिन 400 के करीब मरीज पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डाक्टरों के यहां भी वायरल बुखार से पीड़ित लोगों की भीड़ लग रही है। कहा जा रहा है कि जल्द ही तीसरी लहर शुरू होने वाली हैं।

हमारे फेसबूक पेज को लाइक करे : https://www.facebook.com/GHMSNNews

बता दे, वायरल के कारण इन दिनों जयारोग्य अस्पताल की माधव डिस्पेंसरी में काफी भीड़ हो रही है। ऐसे में लोगों को काफी ज्यादा परेशान हो रहे हैं। लोगों को अपना नंबर आने में ही एक घंटे से अधिक समय लग रहा है। इसके अलावा मच्छर अधिक पनपने के कारण लोगों को मलेरिया भी हो रह है।

दिमागी बुखार –

जेएएच के न्यूरोजलॉजी विभाग के डा. दिनेश उदैनिया का कहना है कि इस बार दिमागी बुखार के मामले भी सामने आ रहे हैं। इस वजह से मरीज को तेज बुखार आ रहा है।

ये भी पढ़े: Night Curfew Again: महाराष्ट्र-केरल में लग सकता है नाइट कर्फ्यू! केंद्र की सिफारिश

ओपीडी में पहुंचे इतने मरीज –

तिथि ओपीडी मेडिसिन विभाग

  • 26 अगस्त 2555 442
  • 25 अगस्त 2598 434
  • 24 अगस्त 2782 464
  • 23 अगस्त 2061 390
  • 22 अगस्त 47 12
  • 21 अगस्त 1563 290
  • 20 अगस्त 772 142