MP News: दिल दहला देने वाली घटना, आवारा कुत्तों नें 2 साल की मासूम को नोंच-नोंचकर मारा, छुड़ाने गए परिजनों पर किया हमला

Share on:

मध्यप्रदेश के बड़वानी में आवारा कुत्तों का आतंक बना हुआ है. यहा से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आयी है. जहां दो साल की मासूम बच्ची को कुत्तों ने नोंच-नोंचकर मार डाला.इस घटना के बाद आसपास के लोग भी हतप्रभ हैं. बता दें यह घटना बड़वानी शहर के वार्ड 9 की है. मृत बच्ची की पहचान दो वर्षीय शौर्य डुडवे के रूप में की गई है.

खबर के अनुसार मासूम बच्ची सुबह अपने घर से बाहर खेल रही थी. तभी अचानक से कई कुत्तों ने हमला कर दिया. अचानक हुए इस हमले से घर वाले भौचक्के रह गए. परिजन जब तक मासूम को कुत्तों से छुड़ा पाते, जब तक मासूम को कुत्तों ने बुरी तरह से नोंचकर घायल कर दिया था. इस दौरान जैसे तैसे शौर्य की दादी ने कुत्तों से उसे छुड़वाया. अस्पताल ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

घटना पर परिजनों की कहना है कि आस-पास मटन मार्केट है. साथ ही घर के पास ट्रेंचिंग ग्राउंड पर नगरपालिका मृत जानवरों को फेंक देती है. इस वजह से कुत्ते हिंसक हो चुके हैं. वहीं घटना से आक्रोशित बड़वानी नगर पालिका के वार्ड नंबर 9 के पार्षद सहित कई अन्य पार्षद भी नगर पालिका परिषद में धरने पर बैठ गए.

वहीं घटना पर नगरपालिका के सीएमओ ने कहा कि कुत्तों को पकड़ने के दौरान पशु प्रेमी और एनजीओ वाले काफी परेशान करते हैं. हम लगातार कार्रवाई करते हैं और आज भी कुत्ते पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है. हां हमारे पार्षद जो बोल रहे हैं कि मृतक जानवर ट्रेचिंग ग्राउंड पर नहीं फेंके तो हम अब मृतक जानवरों को वहां नहीं फेंकेंगे.