MP News: प्रदेश के हुनरबाजों के लिए 51 हजार का पुरस्कार

Raj
Published on:

भोपाल। मध्यप्रदेश के हुनरबाजों को 51 हजार का पुरस्कार जीतने का अवसर दिया जा रहा है और इसके लिए 31 जनवरी तक निर्धारित रूप से आवेदन करना होगा। चयन समिति द्वारा योग्य कलाकार का चयन किया जाएगा।

ALSO READ: कोरोना के चलते बच्चों के मानसिक प्रभाव को लेकर चिंता

उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार प्रदर्शनी-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है और जीतने वाले को 51 हजार का पुरुस्कार दिया जाएगा। अकादमी द्वारा मध्य प्रदेश के ख्यातिलब्ध कलाकारों के नाम से स्थापित रूपंकर एवं ललित कलाओं के 10 पुरस्कारों के लिए कलाकृतियां आमंत्रित की जा रही हैं। प्रत्येक पुरस्कार की राशि 51 हजार रुपये होगी। कलाकृतियों के साथ प्रदर्शनी में प्रवेश शुल्क 200 रुपये नगद जमा करना होंगे। प्रदर्शनी में 3 कलाकृतियां   मान्य की जाएंगी  तथा 25 से 55 वर्ष तक के आयु के कलाकार भाग ले सकेंगे।