खंडवा उपचुनाव में सक्रिय है सांसद लालवानी, पंधाना सीट की मिली ज़िम्मेदारी

Akanksha
Published:

इंदौर सांसद शंकर लालवानी सहजता और सरलता से अपनी जगह बना लेते हैं। सांसद लालवानी को खंडवा उपचुनाव में पंधाना विधानसभा की ज़िम्मेदारी मिली है और वे पिछले कई दिनों से क्षेत्र में सक्रिय है।

ALSO READ: Indore पुलिस के हाथ आए 8 बदमाश, लूट की वारदात को देते थे अंजाम

सांसद लालवानी की सहजता को आम लोग बेहद पसंद कर रहे हैं और कार्यकर्ता भी अपनी बात आसानी से उन तक पहुंचा देते हैं। सांसद लालवानी भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। भाजपा के लिए नाक का सवाल बन चुकी खंडवा सीट पर पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। जनता का भी अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है सांसद लालवानी की सरलता सबका मन मोह रही है

खंडवा उपचुनाव में सक्रिय है सांसद लालवानी, पंधाना सीट की मिली ज़िम्मेदारी

वही पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी उन्हें स्टार प्रचारक के रूप में हर जगह ले जाना चाह रहे हैं आत्मीय व्यवहार अपनापन उनके कुशल गुणों में हैं जनता को उनसे मिलकर अपनत्व का एहसास होता है प्रत्याशी की किस्मत का फैसला तो अंतिम पेटी ही तय करेगी । देखना दिलचस्प होगा ,कि जनता किस की दीवाली मनाती है ,ओर किस की दीवाली खराब करती है ।