इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का सांसद लालवानी ने किया शुभारंभ, 2 गुना हुई कार्गो क्षमता

Share on:

इंदौर एयरपोर्ट पर नए कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ सांसद शंकर लालवानी ने किया और इसके साथ ही टर्मिनल की क्षमता दो गुना बढ़कर 60,000 टन सालाना हो गई है। नए टर्मिनल पर 13 करोड़ रु की लागत आई है। इंदौर में कार्गो की बढ़ती हुई डिमांड को देखते हुए इंदौर विमानतल पर नए कार्गो टर्मिनल की नींव अप्रैल 2022 में रखी गई थी। सांसद शंकर लालवानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को धन्यवाद देते हुए कहा कि इंदौर व्यवसायिक गतिविधियों का प्रमुख केंद्र है और यहां से एक्सपोर्ट की भी अथाह संभावनाएं हैं ऐसे में नए कार्गो टर्मिनल से कारोबार बढ़ेगा।

इंदौर में इंडिगो, एयर इंडिया एवं विस्तारा एयरलाइंस कार्गो ऑपेरशन में है। वर्तमान में रोजाना 40 टन सामान का आवागमन इंदौर एयरपोर्ट से होता है। नए कार्गो में लगभग 100 लोग विभिन्न विभाग एवं एयरलाइंस के लिए कार्य करते है इंदौर विमानतल से देश के विभिन्न हिस्सों जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, चेन्नई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद, कोलकाता, नागपुर, लखनऊ, रायपुर से पेरिशेबल वस्तु, मेडिकल इक्विपमेंट, पोस्ट मेल, मोबाइल, वैक्सीन, हचिंग एग्स, ईकॉमर्स, ऑटो पार्ट्स, चोक्लेट्स, फ्लावर, वेजिटेबल, मेडिकल इक्विपमेंट्स, गोल्ड सिल्वर और अन्य कीमती वस्तुएं आती है। इस अवसर पर एयरपोर्ट सलाहकार समिति के बंटी गोयल, सावन लड्ढा, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष योगेश मेहता, एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी, एयरलाइन्स के अधिकारी तथा सीआईएसएफ के अधिकारी उपस्थित थे।