आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर नगर निगम एवं योग मित्र अभियान द्वारा गोपुर चौराहा पर एक भव्य योग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र का शुभारंभ महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में विधायक मधु वर्मा, महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू,अश्विनी शुक्ल, पद्मश्री सम्मानित कालूराम बामनिया, महापौर प्रतिनिधि भरत पारीक, पार्षद योगेश गेदर, भरत सिंह रघुवंशी, मुद्रा शास्त्री और अंतर्राष्ट्रीय योग प्रशिक्षक चेतना जोशी तिवारी उपस्थित थे।
योग प्रशिक्षक राकेश शर्मा के नेतृत्व में 3000 से अधिक योग अभ्यर्थियों ने विभिन्न योग आसन और योग अभ्यास किए। योग मित्र अभियान के तहत इस भव्य योग सत्र में नगर निगम इंदौर के साथ संस्था योग मित्र, आरोग्य भारती, और आस्था योग केंद्र ने भी सहयोग किया। इस आयोजन में शामिल सभी योग प्रेमियों ने विविध योगासन करते हुए योग के महत्व और स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को महसूस किया।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस अवसर पर कहा, “योग हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा है, जो न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, बल्कि मानसिक शांति और संतुलन भी प्रदान करता है। मैं इस आयोजन में शामिल होकर अत्यंत प्रसन्न हूँ और सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूँ कि वे नियमित योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं।”
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि विगत वर्ष हमने एक दिन में सवा लाख पौधे लगाए थे, इस बार 7 दिन में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया और यह 51 लाख पौधे आप लोगों के सहयोग के बिना नहीं लगेंगे इसलिए इन 7 दिनों में जगह निश्चित रहेगी, गड्ढे होना शुरू हो गए अभी तक हम करीब 6.30 लाख से ज्यादा गड्ढे इंदौर शहर के अलग-अलग स्थान पर कर चुके हैं और इंदौर 11 जुलाई को रेवती रेंज पर 1 दिन में सबसे ज्यादा 11 लाख पौधे लगाने का गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना रहा है उस दिन भी आप जरूर पौधे लगाने आए।
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने भी योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और इस आयोजन की सराहना की।