इंदौर: जिले में जारी मानसून सत्र में अब तक वर्षभर की सामान्य वर्षा की तुलना में 55.65 प्रतिशत औसत वर्षा हो चुकी है। जिले में 952.20 मिलीमीटर सामान्य वर्षा है, इसकी तुलना में इस वर्ष अब तक 529.9 मिलीमीटर औसत वर्षा हो चुकी है। यह सामान्य की आधे से अधिक वर्षा है।
भू-अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के इंदौर क्षेत्र में 670.8 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 503 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 514.8 मिलीमीटर, देपालपुर में 571.9 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 389 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
Must Read- सातवां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को होगा बंपर फायदा, इस महीने खाते में आएगा इतना पैसा
गत वर्ष आज दिनांक तक जिले के इंदौर क्षेत्र में 326.2 मिलीमीटर, महू क्षेत्र में 297.5 मिलीमीटर, सांवेर क्षेत्र में 406.4 मिलीमीटर, देपालपुर में 384.4 मिलीमीटर तथा गौतमपुरा क्षेत्र में 481 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई थी।