बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज इन दिनों सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले को लेकर लगातार चर्चा में हैं. बीते दिनों इस मामल में प्रवर्तन निदेशालय ने एक्ट्रेस को आरोपी बनाया था. इस मामले में आरोपी बनाए जाने पर पहली बार अभिनेत्री का बयान सामने आया है.
अब जैकलीन ने PMLA के अपील बोर्ड में एक याचिका दायर की है जिसमें उन्होंने उनको आरोपी बनाए जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने ED पर भेदभाव करने का भी आरोप लगाया।
जैकलीन ने अपनी याचिका में कहा कि वह सुकेश की जालसाजी का शिकार हुई हैं. उनकी ही तरह नोरा फतेही को भी सुकेश ने गिफ्ट दिए थे. जहां नोरा और अन्य हस्तियों को इस मामले में सिर्फ गवाह बनाया गया है, वहीं उन्हें आरोपी बनाया गया है. इतना ही नहीं जैकलीन ने ED की जांच में भेदभाव होने का आरोप लगाया है.
Also Read: राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने किया पोस्ट, पिता की हेल्थ को लेकर दी ये अहम जानकारी
जैकलीन का कहना है उन्होंने हमेशा जांच एजेंसियों के साथ सहयोग किया है और वह जारी हुए सभी समन के बाद पूछताछ में शामिल हुई हैं। उनके एक्ट्रेस ने अपीलकर्ता प्रधिकरण के समक्ष अपनी याचिका में बताया कि उनके पास जो भी जानकारियां थी, उन्होंने सब ईडी को सौंप दी। लेकिन ईडी ने नहीं समझ पाया कि एक्ट्रेस मुख्य आरोपी चंद्रशेखर द्वारा अपनाए गए तौर-तरीकों का शिकार हैं. बता दें किमनी लॉन्डरिंग मामले में सारा अली खान, नौरा फतेही और जाह्नवी कपूर का भी नाम आया था.
सुकेश से तोहफे लेना जैकलीन के लिए बना मुसीबत का कारण
सुकेश चंद्रशेखर द्वारा धोखाधड़ी के मामले में बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों का नाम जुड़ चुका है। आरोप है कि सुकेश जबरन वसूली के पैसों से इन अभिनेत्रियों को महंगे तोहफे देता था. जैकलीन के अलावा सुकेश ने उनके भाई-बहनों पर भी खूब पैसे खर्च किए थे.
बता दें इस मामले में नाम आने के बाद से ही जैकलीन के करियर पर बुरा असर पड़ा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अब प्रोड्यूसर्स अपने नए प्रोजेक्ट्स में जैकलीन को लेने से बच रहे है. फिलहाल जैकलीन रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ में दिखाई देंगी।