मोदी 3.0 : देश में एक बार फिर NDA की सरकार बनने जा रही है। देश के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि मोदी सरकार एक बार फिर देश का नेतृत्व करती हुई नजर आएगी। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में जीत के बाद तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे नरेंद्र मोदी 9 जून को लगातार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।
इससे पहले शपथ लेने की तारीख 8 जून तय की गई थी। वहीं इस मामले से मिली जानकारीके मुताबिक इस शपथ ग्रहण समारोह में कम से कम चार पड़ोसी देशों- बांग्लादेश, श्रीलंका, भूटान, नेपाल और मॉरीशस के नेताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की उम्मीद है।
बता दे कि बांग्लादेश और श्रीलंका की ओर से औपचारिक घोषणाओं से पुष्टि हुई कि प्रधानमंत्री शेख हसीना और राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को मोदी ने बुधवार को फोन पर बातचीत के दौरान शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि भारत के पीएम मोदी को सभी देश के प्रधानमंत्रीयों ने जीत कि बधाईयां दी है। इससे पहले मंगलवार को चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद पीएम मोदी को आधी दुनिया ने बधाई दी। बधाई के वक्त मोदी ने सभी को शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए न्योता दिया है। उन्होंने इन सब से फोन पर बातचीत कि और गुरुवार को औपचारिक पत्र भेजे जाने की उम्मीद है।
दिल्ली मे कि गई बैठक मे उपस्थित एनडीए के शामिल दलों ने भाग लिया है, ओर तय हुआ कि अगली बैठक मे नरेन्द्र मोदी को संसद का नेता चूना जायेगा। इससे साफ होता है कि नई सरकार गठन के बाद राजनीतिक गतिशीलता बढ़ जायेगी। मोदी को इस बार पीएम पद के लिए एनडीए के दलों की सहायता लेना पड़ रही है।
जो आने वाले समय में सरकार की स्थिरता और साझेदारी की मजबूती को निर्धारित करेगा। चल रही अन्तीम लोकसभा का सम्पूर्ण कार्यकाल 16 जून को पूरा हो रहा है। और सभी दल मिलकर नई सरकार का गठन करेंगे। स्पष्ट रूप से समझने के लिए इस संदर्भ में दलों की नीतियों और राजनीतिक अभियान की समझ की आवश्यकता है।