मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड ने किया कमाल, आय में हुआ 45% का इजाफा

Author Picture
By Pirulal KumbhkaarPublished On: February 8, 2022

मुंबई। ब्लो मोल्डिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग और कस्टमाइज्ड मोल्डिंग की एक सबसे बड़ी निर्माता, मित्सु केम प्लास्ट लिमिटेड (Mitsu Chem Plast Ltd) (BSE:540078) ने वित्त वर्ष 22 के 9 महीने और तीसरी तिमाही के अपने अनऑडिटेड वित्तीय परिणामों की घोषणा की है।

वित्त वर्ष 22 के 9 महीने की मुख्य विशेषताएं:

वित्त वर्ष 22 के 9 महीने की दीर्घकालीन उधारी 34.51 करोड से वार्षिक घटकर 21.03 करोड़ हुई
वित्त वर्ष 22 के 9 महीने की वित्तीय लागत 8.18% घटकर 4.04 करोड़ हुई
वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही की मुख्य विशेषताएं:
वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में आय 36% वार्षिक बढ़कर 66.50 करोड हुई
वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में एबिटडा 5.38 करोड़ हुआ
वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में कर बाद लाभ 2.05 करोड़ हुआ.

must read: IPO News: Cogent E-Services ने SEBI के पास की DRHP फाइल

कामकाज पर टिप्पणी करते हुए कंपनी के चेयरमैन, श्री जगदीश देढिया ने कहा, “वित्त वर्ष 22 के 9 महीने में हमें हमारी आय में अच्छी वृद्धि दिखाई दी क्योंकि हमारे उपयोग स्तर में वृद्धि हुई और हमें हमारी लाभप्रदत्ता में शानदार वृद्धि दिखाई दी.”
वित्त वर्ष 22 की तीसरी तिमाही में हमारे मुख्य कच्चे माल का मूल्य काफी ज्यादा था साथ ही हमारे ओवरहेड लागत में भी वृद्धि हुई जिसके कारण हमारी परिचालन मार्जिन प्रभावित हुई.