सीएम योगी ने ली परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की चुटकी, बोले मंत्रीजी टाइम पर आ गए, अब बसों की…

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 7, 2025

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों के लिए परिवहन विभाग की कई नई सुविधाओं की शुरुआत की है। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने विभिन्न सेवाओं, योजनाओं और परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने 1.5 लाख जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आम जनता तक 45 से अधिक परिवहन सेवाओं की सुविधा शुरू की और सरल परिवहन हेल्पलाइन 149 का भी शुभारंभ किया। इसके साथ ही 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाते हुए महिला परिचालकों और निवेशकों को नियुक्ति पत्र और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कार्यक्रम के दौरान एक मज़ेदार पल भी आया, जब सीएम योगी ने परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की चुटकी ली, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया।


सीएम योगी ने ली परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की चुटकी, बोले मंत्रीजी टाइम पर आ गए, अब बसों की...

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे निर्धारित किया गया था, लेकिन मैं सोच रहा था कि मंत्री जी 12 बजे तक ही आएंगे। हालांकि, मीटिंग के दौरान मुझे पता चला कि मंत्री जी 10 बजे ही पहुँच चुके थे।

सीएम ने कहा कि समय से पहले पहुंचना बड़ी बात है। अब बसों की समय-सारणी भी ठीक की जाएगी। इसका मतलब यह है कि मंत्री जी यह भी चाहते हैं कि परिवहन विभाग के बस स्टेशनों को भी सुन्दर और व्यवस्थित बनाया जाए।

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का हुआ कायाकल्प

सीएम योगी ने ली परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह की चुटकी, बोले मंत्रीजी टाइम पर आ गए, अब बसों की...

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान का निर्माण 2010 में हुआ था और अब इसे 17.60 करोड़ रुपए की लागत से कायाकल्प किया जा रहा है। 1500 क्षमता वाला जूपिटर हॉल अब पब्लिक एड्रेस सिस्टम और नई तकनीक से सुसज्जित किया जा रहा है। इसके अलावा, एयरपोर्ट जैसी आधुनिक सुविधाओं के साथ लाइटिंग, साउंड, फर्नीचर और वीवीआईपी कक्ष भी अपग्रेड किए जा रहे हैं।

पिछले चार वर्षों में बुकिंग से कुल 32 करोड़ रुपए की आय हुई है। मुख्यमंत्री ने विकास कार्यों की सराहना करते हुए LDA को बधाई दी है।