मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में 9 सितंबर को राज्य मंत्रीपरिषद की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित होगी। यह मीटिंग अपराह्न 3:30 बजे मंत्रालय (महानदी भवन), अटल नगर नवा रायपुर में होगी। इसमें विभिन्न नीतिगत और प्रशासनिक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सूत्रों के अनुसार इसमें राज्य सरकार की योजनाओं और प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाने की संभावना है। बता दें की कैबिनेट बैठक से प्रदेश की दिशा और प्राथमिकताओं को लेकर अहम संकेत मिल सकते हैं।