इंदौर में झांकियों के कारवां के दौरान सुरक्षा बनाए रखने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को तैनात किया गया था। इसी दौरान रात में टीम ने कार्रवाई करते हुए 37 लोगों को गिरफ्तार किया, जो विभिन्न इलाकों में आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाए गए। सभी गिरफ्तार आरोपियों को संबंधित थानों में भेज दिया गया है।
इन इलाकों में पकड़े गए बदमाश
एमजी रोड क्षेत्र के झांकी मार्ग पर कार्रवाई के दौरान, भानू पुत्र खेमसिंह जाटव (पुलिस लाइन, ईमली बाजार) को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, कान्हा पुत्र श्याम बामनेल (छोटी ग्वालटोली) को हथियार के साथ पकड़ा गया। अरुण पुत्र सुनील सूर्यवंशी को कृष्णपुरा पुल के पास चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, लगभग 9 अन्य बदमाशों को भी अवैध हथियारों के साथ पकड़कर संबंधित थानों में भेज दिया गया।
ड्रोन निगरानी से बढ़ी सुरक्षा
एडिशनल डीसीपी के अनुसार, पूरे झांकी मार्ग की निगरानी ड्रोन कैमरों और विशेष टीमों की मदद से की गई। इस दौरान 28 संदिग्धों को महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और सार्वजनिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश के चलते गिरफ्तार किया गया।
रातभर की कड़ी निगरानी के बावजूद कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिससे पुलिस की सतर्कता और प्रभावशीलता स्पष्ट हुई।
हथियारों के साथ पकड़े गए 12 आरोपी
12 बदमाशों के पास से अवैध हथियार, जैसे चाकू, बरामद किए गए हैं और उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अतिरिक्त, 28 अन्य संदिग्धों को पकड़ा गया, जिन पर शांति भंग करने की आशंका के चलते दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
एडिशनल डीसीपी क्राइम ब्रांच, राजेश दंडोतिया ने बताया कि झांकियों के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने और महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को विशेष निर्देशों के साथ तैनात किया गया था। टीम को यह निर्देश दिया गया कि वे झांकी मार्ग पर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखें और आवश्यकता पड़ने पर तुरंत कार्रवाई करें।