इंदौर विकास प्राधिकरण के प्लॉटों के टेंडर में भी होते हैं सेटिंग के खेल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: August 26, 2021

विकास प्राधिकरण द्वारा टेंडर के माध्यम से अपने प्लाटों तथा अन्य संपत्तियों की बिक्री की जाती है और आम नागरिक इसमें यह सोच कर ऐसा लगता है कि उसके साथ न्याय होगा तथा लॉटरी द्वारा खुलने वाले टेंडर की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी होगी लेकिन ऐसा नहीं है टेंडर की इस प्रक्रिया में भी बड़े पैमाने पर सेटिंग के खेल किए जाते हैं और इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि इंदौर विकास प्राधिकरण के कर्मचारी बाबूलाल गोठवाल की संपत्ति को राजसात करने के लिए जब कोर्ट द्वारा आदेश दिए गए तो कोर्ट के निर्णय में आयडीए की टेंडर प्रक्रिया पर ही सवाल उठा दिए गए ।

इस निर्णय में तत्कालीन विशेष न्यायाधीश अवनींद्र कुमार सिंह द्वारा जो बात कही गई है उसमें इस बात का विशेष रूप से उल्लेख किया गया है कि इंदौर जैसे शहर में जहां आम व्यक्ति को एक भी प्राइवेट बिल्डर अथवा सहकारी संस्थाओं का प्लाट या भवन नहीं मिलता वहीं पर बाबूलाल गोठवाल जिनकी पत्नी कमला ,पुत्री ज्योति, अनीता , पिता भूरेलाल माता फूलाबाई एवं ससुर श्रवण लाल को इंदौर विकास प्राधिकरण की विभिन्न स्कीमों में तथा प्राधिकरण द्वारा पोषित सहकारी संस्थाओं के माध्यम से कुल 8 प्लाट मिल गए और वह भी टेंडर के माध्यम से बोली लगाकर ।

विशेष न्यायाधीश द्वारा इस बात पर बहुत आश्चर्य व्यक्त किया गया कि आम आदमी ने बेचारा एक प्लाट के लिए तरसता रहता है वहीं बाबूलाल गोठवाल ने अपने सभी परिजनों को प्लाट आवंटित करा दिए जबकि विकास प्राधिकरण की टेंडर प्रक्रिया में यह स्पष्ट उल्लेख होता है कि आवेदन करने वाले के परिवार में किसी अन्य सदस्य के पास कोई संपत्ति नहीं है इस नियम का इस मामले में पूरी तरह से उल्लंघन किया गया ।

विचारणीय बात यह है कि विशेष न्यायाधीश द्वारा की गई इस टिप्पणी के बाद भी इंदौर विकास प्राधिकरण ने इस बात को लेकर अपना कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है कि भविष्य में टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से जो प्लाट आवंटित किए जाएंगे हैं उनमें किसी तरह की सेटिंग नहीं होगी और बाबूलाल गोठवाल जैसे कर्मचारी जो टेंडर प्रक्रिया के लू पोल का लाभ उठाकर अपने परिजनों को 8 प्लाट दिला देते हैं ऐसे लोग भविष्य में दुरुपयोग नहीं करेंगे इस बारे में भी विकास प्राधिकरण ने कोई सख्ती नहीं दिखाई है ।