9 अगस्त को इंदौर आएंगे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

इंदौर। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने बताया कि इंदौर नगर निगम चुनाव के पश्चात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एव प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लोकप्रिय अध्यक्ष कमलनाथ का दिनांक 9 अगस्त मंगलवार को विभिन्न कार्यक्रम में भाग लेंगे जो निम्नानुसार है।

Must Read- अब स्वच्छता में सिक्सर लगाने को तैयार इंदौर, आने वाली है फाइनल रिपोर्ट
भोपाल एयरपोर्ट से इंदौर एयरपोर्ट पर सुबह 10:30 बजे आगमन होंगा। 10:35 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा इंदौर एयरपोर्ट से भगवान परशुराम जी जन्मस्थली जानापाव कुटी पहुंचेंगे। 10: 50 बजे जानापाव कुटी से पातालपानी में आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में आदिवासी गौरव टंट्या मामा को माल्यार्पण कर स्थानीय कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। तत्पश्चात दोपहर 1 बजे रवाना होकर इंदौर एयरपोर्ट से भोपाल के लिए रवाना होंगे।