बदलाव या रणनीति? अचानक दिल्ली पहुंचे जीतू पटवारी, एमपी कांग्रेस में मची खलबली

मध्य प्रदेश कांग्रेस में हलचल तेज हो गई है, प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी दिल्ली जाकर वरिष्ठ नेताओं से मिले। इसी बीच 9 मार्च को भोपाल में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें बजट सत्र की रणनीति तय होगी।

मध्य प्रदेश की सियासत में हलचल तेज हो गई है। प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी अचानक दिल्ली पहुंचे और वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने मध्यप्रदेश के प्रभारी हरीश चौधरी और वरिष्ठ नेता कमलनाथ से भी बातचीत की। पटवारी ने अपने एक्स हैंडल पर दोनों नेताओं के साथ मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। इसी बीच खबर आई कि 9 मार्च को प्रदेश में कांग्रेस की अहम बैठक बुलाई गई है। कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे, जहां बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।

कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में 9 मार्च की शाम को विधायक दल की बैठक बुलाई है। इस बैठक में प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। बैठक में प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी भी मौजूद रहेंगे। यह अहम बैठक भोपाल के अशोका होटल में आयोजित की जाएगी।

मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा, जिसकी शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण से होगी। 11 मार्च को प्रदेश का आर्थिक सर्वेक्षण प्रस्तुत किया जाएगा, जबकि 12 मार्च को वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा राज्य का बजट पेश करेंगे, जिसका आकार लगभग 4 लाख करोड़ रुपये से अधिक होने की संभावना है। यह बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा।