Gajkesari Rajyog के बनने से इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम हुआ शुरू, होगा धनलाभ, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन, व्यापार में होगा बड़ा मुनाफा

Author Picture
By Raj RathorePublished On: March 5, 2025
Gajkesari Rajyog

Gajkesari Rajyog : ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक, चंद्रमा सभी ग्रहों में से सबसे तेज चलता है. यह हर ढाई दिन में राशि परिवर्तन करता है. इससे किसी ना किसी गृह की चंद्रमा के साथ युति बन ही जाती है जिससे राजयोग बनते है. आज चंद्रमा वृषभ राशि में प्रवेश करेंगे जहां बृहस्पति पहले से ही मौजूद है. इसकी वजह से ही गजकेसरी राजयोग बन रहा है. गजकेसरी राजयोग के निर्माण होने से चार राशियों को जबरदस्त फायदा होते हुए दिख रहा है. आइए जानते है उन 4 राशियों के बारे में….

Gajkesari Rajyog इन 4 राशियों की बदलेगा किस्मत

वृषभ राशि (Taurus)

इसी राशि में तो गजकेसरी राजयोग बन रहा है. इस हिसाब से सबसे ज्यादा फायदा भी इसी राशि के जातकों को होगा. जातकों को पैसे कमाने के लिए नए माध्यम मिल सकते है. व्यापारियों को भी अच्छा मुनाफा होता हुआ दिख रहा है. शादी का इंतजार कर रहे लोगों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

मिथुन राशि (Gemini)

इस राशि के जातकों के लिए गजकेसरी राजयोग बहुत ही ज्यादा लाभदायक होगा. प्रत्योगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे छात्रों को सफलता मिल सकती है. व्यापार को विस्तार करने का अवसर भी मिल सकता है. अविवाहितों को जल्द ही शादी करने का मौका मिलेगा. रुका हुआ धन मिलने के साथ ही अध्यात्मक में रूचि बढ़ेगी.

वृश्चिक राशि (Scorpio)

यह संयोग वृश्चिक राशि के जातकों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा. आत्मविश्वास बढ़ने के साथ ही पार्टर्नशिप में कर रहे काम में सफलता मिल सकती है. व्यापार शुरू करने का भी सही समय है. अरसे से अटके काम पुरे होंगे. नौकरीपेशा लोगों के वेतन में बढ़ोतरी हो सकती है जिससे सुख और शांति बनी रहेगी. कुल मिलाकर करियर के लिए आज से समय भाग्यशाली रहने वाला है.

कन्या राशि (Virgo)

Gajkesari Rajyog इस राशि के जातकों को भी खुश करता हुआ देखा जा सकता है. धनलाभ होने के योग बन रहे है. करियर में भाग्य का साथ मिलता रहेगा. मांगलिक के साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने का अवसर मिलेगा. व्यापार में कोई बड़ी सफलता मिल सकती है. परिवार से भी रिश्ते मधुर और मजबूत हो जाएंगे.

इसमें दी गई सभी जानकारी ज्योतिष, धार्मिक ग्रंथों, पंचांग और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. Ghamasan News इसकी पुष्टि नहीं करता है.