शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेलें जा रहे आईपीएल 2020 के 41वें मुकाबले में मुंबई की गेंदबाजी के आगे चेन्नई की बल्लेबाजी में कोई धार नहीं देखने को मिली. चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 9 विकेट खोकर 114 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया. सैम करण ने टीम के लिए अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए इस सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. उन्होंने धैर्य और जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए 47 गेंदों में सबसे अधिक 52 रन बनाए. वहीं इमरान ताहिर ने नाबाद 10 गेंदों में 13 रन बनाए.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए सैम करण के अलावा और कोई भी बल्लेबाज अधिक समय तक क्रीज पर खड़े नहीं रह सका. चेन्नई एक के बाद एक लगातार अंतराल पर अपने विकेट खोटी रही. पहले ही ओवर में ऋतुराज गायकवाड़ ट्रेंट बोल्ट का शिकार हो गए. वहीं इसके बाद अगले ही ओवर में जसप्रीत बुमराह ने अंबाती रायडू और जगदीशन के विकेट निकालकर चेन्नई की कमर तोड़ दी. चेन्नई के 6 बल्लेबाज तो दही का आंकड़ा भी नहीं छू सके. इस दौरान मुंबई की और से धारदार गेंदबाजी देखने को मिली. ट्रेंट ने मुंबई के लिए सबसे अधिक 3 विकेट निकालें. वहीं बुमराह-राहुल चाहर और नाथन कुल्टेर के खाते में दो-दो एक विकेट आए.