महापौर भार्गव ने दशहरा मैदान पर आयोजित योग सत्र समारोह स्थल का किया निरीक्षण

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा आगामी 27 मार्च को परमपुज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी की उपस्थिति में दशहरा मैदान पर आयोजित भव्य योग मित्र कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री श्री डीआर लोधी, सीटी इंजीनियर विद्युत राकेश अखण्ड एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर भार्गव एवं आयुक्त पाल द्वारा आगामी 27 मार्च को परमपुज्य गुरूदेव श्री श्री रविशंकर जी की उपस्थिति में दशहरा मैदान पर प्रातः 6.30 बजे से योग मित्र अभियान के तहत आयोजित भव्य योग सत्र कार्यक्रम स्थल का अवलोकन किया गया। इस अवसर पर योग सत्र तथा योग के पश्चात महारूद्रपुजा कार्यक्रम में आने वाले नागरिको व अन्य के लिये पेयजल व्यवस्था, पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था, बैठक व्यवस्था के संबंध में संबंधित अधिकारियो से जानकारी लेते हुए, अन्य आवश्यक व्यवस्थाऐं समय सीमा मे सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। इसके साथ दशहरा मैदान पर आयोजित उक्त भव्य समारोह को दृष्टिगत रखते हुए, कार्यक्रम स्थल व आस-पास में व्यापक सफाई व्यवस्था करने के भी संबंधितो को निर्देश दिये गये।

 

Also Read : Rahul Gandhi की सदस्यता जाने के बाद कांग्रेस की इमरजेंसी बैठक खत्म, पार्टी सोमवार से देशभर में करेंगी जन-आंदोलन