महापौर एवं विधायक द्वारा मधु मिलन चौराहा सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर। यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा रीगल चौराहा से मधु मिलन चौराहा तक विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस अवसर पर विधायक गोलू शुक्ला महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा पार्षद पंखुड़ी जैन डोसी, गजानन गावडे, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, मनोज पाठक, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी एवं अन्य विभाग अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य चौराहे के समग्र विकास और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए किए जा रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लेना था।

महापौर भार्गव एवं विधायक गोलू शुक्ला ने 4 करोड़ रुपये की लागत से मधु मिलन चौराहा विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण कार्य के तहत किए गए कार्यों का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान, उन्होंने मधु मिलन चौराहे पर किए गए विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।

उन्होंने मधु मिलन चौराहे के आसपास के क्षेत्र में जल जमाव की स्थिति को सुधारने के लिए की जा रही स्टॉम्प वाटर लाइन बिछाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। साथ ही, बेहतर ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था के लिए किए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा की।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने यातायात विशेषज्ञों के साथ मिलकर चौराहे का यातायात प्लान तैयार करने और यातायात दबाव को कम करने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में भी चर्चा की। इस दौरान उन्होंने विशेषज्ञों से सुझाव मांगे और विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया। इसके साथ ही महापौर जी द्वारा निकल चौराहा से मधुबन चौराहा तक किए जा रहे विकास कार्यों के दौरान सड़क किनारे स्थित पेड़ और पौधों को सुरक्षित करने के भी निर्देश दिए गए।

महापौर भार्गव ने कहा कि शहर का समग्र विकास और यातायात प्रबंधन में सुधार उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। इस दिशा में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे ताकि शहरवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।

निरीक्षण के अंत में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें, ताकि शहरवासियों को जल्द से जल्द इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।