फूलों और गुब्बारों से सजी सांई पालकी का मातृशक्तियों ने किया पूजन, कलाकारों ने दी नृत्य की प्रस्तुति

Shivani Rathore
Published on:

भगवान की वेशभूषा में कलाकारों ने दी नृत्य की प्रस्तुति, इन्दौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने वाले सफाई मित्रों को किया सम्मानित

इन्दौर 5 अप्रैल। शुक्रवार को श्री देवी अहिल्या सांई सोशल भक्त समिति द्वारा निकाली जा रही पूरे माह की प्रभातफेरी की श्रृंखला में शुक्रवार को सांई भक्त विश्रांति चौराहा स्थित पुरानी जीवन की फेल पहुंचे। जहां सांई भक्तों ने बाबा की प्रभातफेरी की शुरूआत महाआरती कर की। प्रभातफेरी आयोजक ऋतुराज कानखेडिय़ा एवं अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि सांई बाबा की पालकी को आकर्षक गुब्बारों व फूलों से सजाया गया था। वहीं प्रभातफेरी के मार्ग में भगवान की वेशभूषा में कलाकारों ने अपने नृत्य से ऐसा रंग जमाया कि सभी भक्त व श्रद्धालु भी उनके साथ झूमते नजर आए। प्रभातफेरी के दौरान इन्दौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने वाले सफाई मित्रों का भी सम्मान किया गया। पुरानी जीवन की फेल से प्रारंभ प्रभातफेरी जिस-जिस मार्ग से निकली वहां मातृशक्तियों ने पूजन कर शहर में सुख, समृद्धि व खुशहाली के लिए मंगल कामना भी की। प्रभातफेरी में सूरज ठाकुर, रजनीकांत जोशी, कैलाश गुप्ता, संजय दुबे, रजनीकांत जोशी, घनश्याम यादव, दौलत मोटवानी, हरिश चौपड़ा, मनीष जिंदल सहित सैकड़ों की संख्या में भक्त मौजूद थे।

अध्यक्ष भोलासिंह ठाकुर ने बताया कि शनिवार 6 अप्रैल को सुबह 5 बजे सांई बाबा की प्रभातफेरी सहज रेसीडेंसी योजना क्र. 103 से निकाली जाएगी। प्रभातफेरी आयोजक नितिन ओम लालचंदानी हैं। प्रभातफेरी में सांई भक्त 17 अप्रैल रामनवमी पर्व पर छोटा गणपति मंदिर मल्हारगंज से निकलने वाली भव्य पालकी यात्रा का निमंत्रण देंगे।