Shahrukh के बंगले मन्नत के पास लगी भीषण आग, 21 मंजिला इमारत में हुआ हादसा

diksha
Published on:
Shahrukh

मुंबई: फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बंगले मन्नत के पास एक बिल्डिंग में भीषण आग लगने की जानकारी सामने आई है. खबर के मुताबिक बांद्रा पश्चिम बैंड स्टैंड रोड पर शाहरुख खान के बंगले के पास 21 मंजिला इमारत में आग लगी है. बिल्डिंग की 14वीं मंजिल पर लगी इस आग ने आसपास के फ्लोर को भी अपनी चपेट में ले लिया है. फायर ऑफिसर के मुताबिक आग लेवल-2 यानी खतरनाक कैटेगरी की है, इसे बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

 

दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद है और बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पाने में जुटी है. जीवेश नाम की इस बिल्डिंग में आग क्यों और किस तरह लगी यह अभी पता नहीं चल सका है फिलहाल आग बुझाने की पुरजोर कोशिश हो रही है.

Must Read- केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान, कांग्रेस के दिग्गज नेता पर साधा निशाना

21 मंजिला इस बिल्डिंग में शाम करीब 8 बजे 14 वीं मंजिल पर आग लगने की सूचना सामने आई थी. जिसके बाद तुरंत ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है. किसी भी तरह की जनहानि होने की कोई भी खबर अभी तक सामने नहीं आई है.