नाक से उतरा था मास्क, पुलिस ने कर दी ऑटो चालक की पिटाई, देखिये विडियो 

Rishabh
Published on:

इंदौर : शहर को आज परदेशीपुरा पुलिस का निर्ममतापूर्ण चेहरा देखने को मिला है, परदेशीपुरा के दो जवानो ने आज सारी हदे पार करते हुए केवल मास्क नाक निचे होने के कारण एक बेबस व्यक्ति को जबरजस्ती घसीट-घसीट कर मारा व्यक्ति का कसूर सिर्फ इतना था की उसने पुलिस वालो के थाने चलने का कहने पर जाने से इनकार कर दिया था

दरअसल मामला बंसी प्रेस की चाल के पास फ़िरोजगांधी नगर का है यहाँ से अपने बेटे के साथ गुजर रहे ऑटो चालक कृष्णकांत कुंजिर का आरोप है की पुलिस जवानों ने मास्क नाक के नीचे होने पर भी साथ में थाने जाने को कहा और उनके बार-बार माफ़ी मांगने के बाद भी उनके साथ मारपीट की गई

पिटाई का यह दृश्य जिसने भी देखा सिहर उठा जब यह घटना हुई तो वहां पर कई लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी घटना में दखल देना जरुरी नहीं समझा और लोग व्यक्ति को पिटता हुए देखते रहे, कृष्णकांत का बेटा रोते हुए अपने पिता को पुलिस से छुड़ाने का नाकाम प्रयास करता रहा लेकिन तब भी राहगीरों का दिल नहीं पसीजा

घटना का विडियो वायरल होने के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को एसपी ऑफिस अटेज कर दिया है वही इस मामले की जांच सीएसपी निहित उपाध्याय को सौपी है