नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिल्ली हाईकोर्ट ने मनीष सिसोदिया को अपनी बीमार पत्नी से मिलने की अनुमति दी थी, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो पाई। सिसोदिया की पत्नी की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि, मनीष सिसोदिया को बीमार पत्नी को देखने और कुछ पल साथ गुजारने के लिए ही सुप्रीम कोर्ट ने जेल से 7 घंटे की छुट्टी दी है। कोर्ट ने सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक उन्हें अपने परिवार से मिलने का वक्त दिया है। सिसोदिया पुलिस हिरासत में अपनी पत्नी से मिलने पहुंचे हैं।
Also Read – MP चुनाव में कांग्रेस-बीजेपी के लिए खतरा बन सकती है AAP, इन 34 सीटों पर मंडरा रहा खतरा
जानकारी के मुताबिक, अदालत ने यह शर्त रखी है कि सिसोदिया अंतरिम जमानत के दौरान मीडिया से बात नहीं करेंगे। परिवार के अलावा किसी से बात नहीं करेंगे। मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करेंगे। मनीष सिसोदिया ने अपनी पत्नी की खराब सेहत का हवाला देते हुए 6 हफ्ते की अंतरिम जमानत की मांग की थी। कोर्ट के आदेश के बाद शनिवार की सुबह दिल्ली पुलिस ने तिहाड़ जेल से रिलीज कर उन्हें उनके घर पहुंचा दिया है।