इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बुधवार की शाम पोलोग्राउंड में मेजर ट्रांसफार्मर रिपेयरिंग यूनिट (एमटीआरयू) का निरीक्षण किया। उन्होंने पावर ट्रांसफार्मर का कार्य एवं वितरण ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग का कार्य क्वालिटी के साथ करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बिजली की क्वालिटी सप्लाय के लिए ट्रांसफार्मर का अच्छी अवस्था में होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर, मुख्य अभियंता एसएल करवाड़िया, अधीक्षण अभियंता एनसी गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे। इंदौर की इस यूनिट में एक वर्ष में औसतन 60 पावर ट्रांसफार्मर एवं 1500 वितरण ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग का कार्य होता है।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक ट्रांसफार्मर की रिपेयरिंग को लेकर सख्त, किया यूनिट का दौरा
Akanksha
Published on: