इंदौर : इस वक्त की बड़ी खबर इंदौर के बड़ा गणपति क्षेत्र से सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, मौसा जलेबी सेंटर में गैस टंकी फटने की घटना से दुकान में मौजूद कर्मचारी और बाहर नाश्ता कर रहे लोग अचानक हुए हादसे के बाद अपनी जान बचाकर दुकान से बाहर भागे, वहीं इस हादसे में रेस्त्रां के पास में फूल की दुकान लगाने वाला व्यक्ति मुन्ना सिलावट बुरी तरह से झुलस गया।
बताया जा रहा है कि, उन्हें उपचार के लिए एमवाय अस्पताल भेजा गया है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद फौरन मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया। विस्फोट इतना ज्यादा भयानक था कि आसपास भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही कर्मचारियों ने भट्टी को जलाने की कोशिश की वैसे ही यह हादसा हो गया।