देशभर में कोरोना की इस नई लहर ने तांडव मचा रखा है, और अभी भी इसका प्रकोप जारी है, इस दूसरी लहर से उभरने में अभी भी कुछ समय बाकी है, और इस दूसरी लहर से सबसे ज्यादा प्रभवित राज्य महाराष्ट्र में कोरोना ने सबसे ज्यादा तबाही मचाई थी, लेकिन अब देखते ही देखते राज्य में संक्रमण के मामले कम होते नजर आ रहे है। साथ ही अब राज्य का रिकवरी रेट बढ़ कर 91.06 प्रतिशत हो चुका है। आज लॉकडाउन को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है।
बीते दिन गुरुवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने इस बात की जानकारी दी थी की राज्य में में लॉकडाउन बढ़ाया जा सकता है, जिसके बाद आज यह फैसला आया है कि अब महाराष्ट्र में लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 14 दिन और बढ़ा दी गई है।
राज्य में लॉकडाउन जैसी पाबंदी बढ़ाने के संदर्भ में आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि – ‘पिछले दिनों जो आदेश जारी किए गए थे, उसके मुताबिक लॉकडाउन 1 जून को खत्म हो रहा है, लेकिन कोरोना की स्थिति को देखते हुए लॉकडाउन जैसी पाबंदियों को 14 दिन और बढ़ाने का फैसला लिया गया है।’
14 दिन तक बढ़ी पाबंदिया जल्द जारी होंगे आदेश-
साथ ही मंत्री टोपे ने बताया है कि – ‘इस संबंध में जल्द ही राज्य सरकार द्वारा आदेश जारी किए जाएंगे, राज्य में कोरोना संक्रमण के हालात अब नियंत्रण में है, हम उन ज़िलों में लॉकडाउन बढ़ाना चाहते हैं जहां पॉजिटिविटी रेट ज़्यादा है या जहां बेड की उपलब्धता में कोई समस्या नहीं है।’ आगे उन्होंने ये भी कहा है कि स्थिति को देखते हुए हम कुछ स्थानों पर पाबंदियों में छूट दे सकते है।’
बात अगर राज्य में संक्रमण की बात करे तो बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 21,273 नए मामले सामने आए, जबकि 425 मरीजों की मौत हो गई जिससे अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 92,225 हो गई।