Madhya Pradesh: मुख्यमंत्री शिवराज ने जैन समाज के साथ मनाया क्षमावाणी महोत्सव, कहा उत्तम क्षमा

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। दिगंबर जैन समाज के ह्रदय स्थल काँच मंदिर पर सम्पूर्ण दिगंबर जैन मंदिरों के 110 अध्यक्ष मंत्रीयों की उपस्थिति में सामूहिक क्षमावाणी उत्सव मनाया गया। इस अवसर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी समाज जनों के साथ क्षमावाणी मनाई। साथ में भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष गौरव रणदिवे, तुलसी सिलावट, मालीनी गौड, सांसद शंकर लालवानी, रमेश मेन्दोला, भी उपस्थित थे। काँच मंदिर समाज अध्यक्ष विजय कासलीवाल, उपाध्यक्ष विमल पहाडिया, सुरेश राखीवाला, अशोक जैन विधि विधान से श्रीजी के पूजन की तत्पश्चात् कलश हुए।

इस अवसर पर परम पुज्य पुर्ण मति माताजी व परम पुज्य आदित्य सागर जी के ससंध प्रवचन हुए। दस लक्षण पर्व दिगंबर जैन समाज का तपस्या, क्षमा, परिग्रह, लोभ, सत्य, ब्रह्मचर्य, माया, मोह, त्याग का महा पर्व है। कोरोना काल को छोड़कर अनवरत काँच मंदिर पर 100 वर्षों से चली आ रही सामूहिक क्षमायाचना पर्व देशभर के जैन समाज लिए मिसाल है। दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष नरेन्द्र वेद ने समाजजनों का आभार व्यक्त किया।

Also Read: जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से इंदौर ग्वालियर एयर बस सेवा प्रारंभ करने की रखी मांग

दिगंबर जैन समाज कांच मंदिर सर सेठ हुकमचंद मार्ग के मंत्री नकुल पाटोदी ने बताया कि संध्याकाल ६ बजे सूर्यास्त पूर्व श्री जी के कलशाभिषेक हुआ. तत्पश्चात् समाज जनों ने एक दूसरे से विगत वर्ष में हुई ग़लतियों पर क्षमायाचना माँगी। हर्ष, उल्लास, विनम्रता, आत्मीयता से एक दूसरे से क्षमा माँगकर उत्तम क्षमा पर्व मनाया।