मध्यप्रदेश: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में हुआ बड़ा बदलाव 

Ayushi
Published on:
MP Board

मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 2021 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के पैटर्न में बड़ा बदलाव किया गया है। ये बदलाव दोनों बोर्ड यानी 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के लिए किया गया है। बताया जा रहा है कि इस बोर्ड परीक्षाओं में 30 फीसदी प्रश्न ऑब्जेक्टिव रखने का फैसला लिया है। साथ ही दीर्घउत्तरीय प्रश्नों को परीक्षा में नहीं शामिल करने का निर्णय लिया है। जिसकी वजह से बच्चों को काफी आसानी होगी। इस बात कि जानकारी शिक्षा विभाग द्वारा ट्विटर पर दी गई है।

इसमें  बताया गया है कि इस बार बोर्ड परीक्षा में 30 फीसद वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे और दीर्घ उत्तरीय नहीं पूछे जाएंगे। वहीं 10 वीं और 12 वीं के नए पैटर्न का ब्लू प्रिंट वेबसाइट पर अपलोड किया जा चुका है। नए पैटर्न के हिसाब से अब सभी विषयों में 30 फीसदी ऑब्जेक्टिव आधारित प्रश्न, 30 फीसदी सब्जेक्टिव आधारित प्रश्न और 40 फीसदी तार्किक प्रश्न होंगे। इससे पहले बोर्ड परीक्षाओं में 25 फीसदी ऑब्जेक्टिव और 75 फीसदी लघु व दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाते थे। इसके अलावा 10 वीं और 12 वीं की परीक्षाओं के लिए  ऑनलाइन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। अब छात्र 31 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।