मध्य प्रदेश : आँगनवाडी कार्यकर्ताओं को मिलेगा स्मार्ट फोन

Author Picture
By Mukti GuptaPublished On: January 23, 2023

इंदौर। मध्यप्रदेश शासन द्वारा ऑगनवाडी केन्द्रों को आधुनिक बनाने एवं पोषण अभियान योजन के तहत आँगनवाडी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं तथा बच्चों की उपस्थिति आँगनवाडी केन्द्रों की खुलने की जानकारी एवं नाश्ता और भोजन वितरण की जानकारी ऑनलाईन करने के लिये स्मार्ट मोबाईल फोन प्रदान किये गये है।

परियोजना अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बताया गया कि महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना शहरी क्र.02 में वार्ड क्रमांक 02, 05, 03, 06, के अन्तर्गत आने वाले आँगनवाडी केन्द्रों को स्मार्ट मोबाईल फोन का वितरण पूर्व विधायक सुर्दशन गुप्ता, निरंजसिंह चौहान पार्षद वार्ड 05 वार्ड 03 के पार्षद शिखा संदीप दुबे, जगमीत जैन, के द्वारा पटेल धर्मशाला राज नगर में किया गया।

Also Read : इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष पद पर अरविंद बागड़ी की नियुक्ति फिलहाल स्थगित

अतिथियों द्वारा उदबोधन में कहा गया कि आँगनवाडी सेवाओं को जन-जन तक पहुँचाना सुनिश्चित करे एवं आँगनवाडी केन्द्रों का संचालन निर्धारित समय से किया जाये। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी सतीश गंगराडे, कीर्ति वाजपेयी पर्यवेक्षक, पूनम ठाकुर पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।