मध्यप्रदेश में फिर होगी लॉकडाउन की शुरुआत? CM शिवराज ने कही ये बात

Share on:

भोपाल :आज यानी बुधवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 घंटे के स्वास्थ्य आग्रह पर हैं. बता दें कि वह 12 बजे तक स्वास्थ्य आग्रह पर रहेंगे. द उन्होंने धर्मगुरुओं से चर्चा कर उनके सुझाव लिए. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि “मध्य प्रदेश के हालात को देखते हुए लोगों को अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना पड़ेगा. मास्क नहीं लगाना सामाजिक अपराध है. लॉकडाउन पर भी विचार किया जा रहा है. सरकार अपने स्तर पर सारे प्रयास करेगी.”

बता दें कि शिवराज सिंह और धर्मगुरुओं के सामने कोरोना से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग के एसीएस मोहम्मद सुलेमान ने प्रजेंटेशन दिया। इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि “उन्‍होंने प्रदेश के सभी धर्मगुरुओं से आग्रह किया है. उनका आशीर्वाद भी चाहिए. सभी धर्मगुरु लोगों से मास्क पहनने और वैक्सीन लगवाने की अपील करें.”