तिहाड़ से बाहर आते ही बोले संजय सिंह, जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र छूटेंगे

Deepak Meena
Published on:

शराब घोटाला मामले में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह आज तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं। बता दें कि, उन्हें 6 माह बाद जमानत मिल सकी है। इससे कुछ देर पहले ही जेल में उनकी रिहाई का ऑर्डर पहुंचा था। इसके बाद जेल प्रशासन औपचारिकताएं पूरी करने में जुट गया था।

बता दें कि, संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट ने 2 अप्रैल जमानत दे दी थी। लेकिन तमाम औपचारिकताओं की वजह से कल उनकी रिहाई नहीं हो पाई थी। वहीं आज उनकी पत्नी अनीता सिंह सुबह जमानत प्रक्रिया पूरी करने के लिए कोर्ट पहुंची और 2 लाख रुपये के जमानती बॉन्ड और इतने ही अमाउंट की सिक्योरिटी पर जमानत दे दी थी।

जेल से बाहर आने के बाद संजय सिंंह ने कहा कि जेल के ताले टूटेंगे, केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन छूटेंगे. बताया जा रहा है कि संजय सिंंह सबसे पहले दिल्ली सीएम आवास जाएंगे और उसके बाद वह पार्टी ऑफिस में जाकर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.