जीवन प्रबंधन गुरु पं विजय शंकर मेहता का व्याख्यान कल 29 अगस्त को

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महात्योहार समिति द्वारा रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर संबंधों पर आधारित आध्यात्मिक श्रृंखला के तहत एक शाम रिश्तो के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता राम जी से रिश्ता और रिश्तो के रामजी विषय पर प्रवचन देंगे ।

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महात्यौहार समिति के राष्ट्रीय समन्वयक ओमप्रकाश पसारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार साबू  व राष्ट्रीय संयोजक रोहित सोमानी  ने बताया कि संस्था द्वारा प्रत्येक वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है । आयोजन का यह 13 वां वर्ष है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परिवारों में बढ़ रही दूरी को पाटना और वचन व कर्तव्यों के मधुर सूत्रों की व्याख्या द्वारा  संबंधों की नींव को सुदृढ करना है।

श्रीराम और हनुमानजी के रिश्तों की व्याख्या द्वारा पंडित विजय शंकर मेहता भारतीय परिवारों में आपसी संबंधों की व्याख्या करेंगे। कार्यक्रम का आयोजन 29 अगस्त को 5:30 बजे लाभ मंडपम, अभय प्रशाल, रेस कोर्स रोड पर किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान पहले सत्र में भजन होंगे, वहीं दूसरे सत्र में प्रवचन का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के प्रायोजक रॉयल रतन सच्चा मोती साबूदाना है। कार्यक्रम में सभी  परिवार प्रेमी जनता आमंत्रित हैं। कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है।  कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संस्कार टीवी पर शाम 7:10 बजे एवं डीजीआना धर्म न्यूज़ चैनल पर शाम 6:30 बजे से होगा ।