अकादमी ऑफ इंदौर मैराथन द्वारा प्राकृतिक तरीके से किस तरह अपनी बीमारियों को ठीक करें पर व्याख्यान

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: September 27, 2022

अकादमी ऑफ इंदौर मैराथन के अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि अकादमी द्वारा कल दिनाँक 27 सितम्बर को शाम 5.30 जाल ऑडिटोरियम में इंदौर के सभी फिटनेस प्रेमियों के लिए एक व्याख्यान आयोजित किया जाने वाला है। इस व्याख्यान का विषय है :-“प्राकृतिक तरीके से किस तरह अपनी बीमारियों को ठीक करें”।

Read More : Dadasaheb Phalke Award: लेजेंड्री एक्ट्रेस आशा पारेख होंगी दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने किया एलान

उन्होंने बताया कि इस विषय पर व्याख्यान देने अमेरिका से ललित कपूर आ रहे है। ललित कपूर ने 1971 में आई आई टी कानपुर से बी ई उत्तीर्ण की थी पर अपने शौक के कारण विश्व के जाने माने नूट्रिशनिस्ट बन गए हैं। आप मुख्यतः वीगन डाइट पर अपना व्याख्यान देते हैं।

Read More : अहिल्या नगरी इंदौर आरएसएस का विराट अवतार देखेगी, इस बार 400 से होगा पथ संचलन

अकादमी के सचिव विजय सोहनी ने बतलाया कि शहर की फिटनेस प्रेमी जनता इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। हॉल की बैठक व्यवस्था को देखते हुए जो पहले आयेगा वह फायदे में रहेगा। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ हॉनर प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ भारत रावत रहेंगे और अध्यक्षता कैंसर विशेषज्ञ डॉ अरुण अग्रवाल करेंगे।

Source : PR