अकादमी ऑफ इंदौर मैराथन के अध्यक्ष डॉ अरुण अग्रवाल ने बताया कि अकादमी द्वारा कल दिनाँक 27 सितम्बर को शाम 5.30 जाल ऑडिटोरियम में इंदौर के सभी फिटनेस प्रेमियों के लिए एक व्याख्यान आयोजित किया जाने वाला है। इस व्याख्यान का विषय है :-“प्राकृतिक तरीके से किस तरह अपनी बीमारियों को ठीक करें”।
उन्होंने बताया कि इस विषय पर व्याख्यान देने अमेरिका से ललित कपूर आ रहे है। ललित कपूर ने 1971 में आई आई टी कानपुर से बी ई उत्तीर्ण की थी पर अपने शौक के कारण विश्व के जाने माने नूट्रिशनिस्ट बन गए हैं। आप मुख्यतः वीगन डाइट पर अपना व्याख्यान देते हैं।
Read More : अहिल्या नगरी इंदौर आरएसएस का विराट अवतार देखेगी, इस बार 400 से होगा पथ संचलन
अकादमी के सचिव विजय सोहनी ने बतलाया कि शहर की फिटनेस प्रेमी जनता इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित है। हॉल की बैठक व्यवस्था को देखते हुए जो पहले आयेगा वह फायदे में रहेगा। इस कार्यक्रम के गेस्ट ऑफ हॉनर प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ भारत रावत रहेंगे और अध्यक्षता कैंसर विशेषज्ञ डॉ अरुण अग्रवाल करेंगे।
Source : PR