लेम्बोर्गिनी, रोल्स-रॉयस…कारें, कई करोड़ कैश, तंबाकू कंपनी के ठिकानों पर IT के छापे में मिली अकूत संपत्ति

ravigoswami
Published on:

आयकर विभाग ने तंबाकू बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर छापा मारा है. बता दें बशीधर नाम की तंबाकू कंपनी के दिल्ली, मुंबई, गुजरात समेत 20 ठिकानों पर छापेमारी की गई है. इस दौरान कंपनी मालिक के दिल्ली आवास पर 60 करोड़ रुपये कीमत से ज्यादा की कारें मिली हैं. इस सब को देख आईटी के अधिकारियों के होश उड़ गए.

जानकारी के मुताबिक छापेमारी में कई लग्जरी कारों का कलेक्शन देखने को मिला है। उनमें से प्रमुख मैकलेरन ,लेम्बोर्गिनी , फेरारी ,रोल्स-रॉयस ,जैसी लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं. साथ ही आयकर विभाग ने 4.5 करोड़ नकद जब्त किया है. साथ ही कुछ बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं. सूत्रों के अनुसार, तंबाकू कंपनी हिसाब-किताब में दर्शाई गई कंपनी को फर्जी चेक जारी कर रही थी,

आयकर अधिकारियों ने कारोबारी के कानपुर के साथ दिल्ली स्थित बंगले पर भी छापेमारी की है. वहां पर भी ऐसे ही कार्रवाई चल रही है. भारी टैक्स चोरी का इनपुट मिलने के बाद आयकर टीम कंपनी के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची. इनकम टैक्स के साथ-साथ जीएसटी चोरी की भी बात सामने आ रही है.

गौरतलब है कि नयागंज स्थित बंशीधर एक्सपोर्ट और बंशीधर टोबैको का विदेशों तक कारोबार फैला हुआ है. बंकंपनी का तंबाकू का बड़ा काम है. कंपनी बड़े पान-मसाला ग्रुप्स को माल सप्लाई करती है. हालांकि, अब ये कंपनी आईटी की रडार पर आ गई है.