मुंबई : कोटक महिन्द्रा बैंक लिमिटेड (केएमबीएल) ने आज अपने ग्राहकों के लिए ऐपल उत्पादों पर सुपर ऑफर्स पेश करने की घोषणा की है। केएमबीएल डेबिट और क्रेडिट कार्ड धारक आईफोन आईपैड मैकबुक ऐपल वाॅच एयरपाॅड और होमपाॅड पर कैशबैक और ईएमआई ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैं।
केएमबीएल डेबिट और क्रेडिट कार्डधारक ऐपल उत्पादों पर अधिकतम 10000 रुपये का कैशबैक प्राप्त कर सकेंगे तथा चुनिंदा उत्पादों पर 12 महीनों तक के लिए नो काॅस्ट ईएमआई का विकल्प उपलब्ध है’। कैशबैक फुल कार्ड स्वाइप और कार्ड ईएमआई पर ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों की माध्यमों से ऐपल ऑथोराइज़्ड रिसैलर स्टोर्स और ऐमज़ाॅन व टाटा क्लिक जैसी ईकाॅमर्स वैबसाइट्स पर 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 तक उपलब्ध है।